जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगातार बढ़ रही आवारा गोवंश की संख्या आमजन के साथ ही काश्तकारों के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। आए दिन गोवंश काश्तकारों के खेतों में घुसकर उनकी फसल को चट कर रहे हैं। ऐसे में काश्तकारों ने नगर निगम से आवारा गोवंशों से निजात दिलवाने की मांग की है।
समस्या के संबंध में लालपुर व ध्रुवपुर के काश्तकारों ने नगर निगम को ज्ञापन दिया। बताया कि पिछले कुछ माह से क्षेत्र में आवारा गोवंश की संख्या बढ़ती जा रही है। दिनभर सड़क पर घूमने वाले गोवंश रात के अंधेरे में उनके खेतों में पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। जबकि, क्षेत्र के अधिकांश काश्तकार खेती पर ही निर्भर हैं। कहा कि नगर निगम को आवारा गोवंश के संरक्षण के लिए अभियान चलाना चाहिए। साथ ही गोवंश सड़क पर छोड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए। इस मौके पर सुरेश चंद्र, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, उर्मिला देवी, बाबूराम आदि मौजूद रहे।