नई टिहरी : प्रतापनगर के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित दिव्यांग शिविर में 79 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया। मौके पर दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र के साथ ही 2 व्हील चेयर, 2 बैशाखी व 8 छड़ी वितरित की। शुक्रवार को जिला समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांग शिविर का शुभारंभ प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया। विधायक ने कहा कि उनकी दिव्यांगजनों के प्रति हमेशा से एक विशेष संवेदना रही है। उन्होंने दिव्यांग लोगों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 79 दिव्यांगजनो का पंजीकरण किया गया। जिसमें से देहरादून ग्राफिक ऐरा से पहुंची स्वास्थ्य टीम ने 58 जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बताया कि, शिविर में आर्थों के 7, मानसिक दिव्यांग के 7 सहित कुल 21 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। साथ ही 8 दिव्यांगजों को उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर करा गया। मौके पर पूर्व जिपंस मुरारी लाल खंडवाल, सभासद मनीषा बिष्ट, सब्बल सिंह राणा, डॉ. मुकुल, डॉ. योगिता, डॉ. वैभव, अनुज आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)