बागेश्वर। वन आरक्षियों को दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि वह लंबे समय से काला फीता बांधकर कार्य कर रहे थे, लेकिन सरकार द्वारा उनकी दो सूत्रीय मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। उनकी मांगों को अनदेखा करने पर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। वन आरक्षियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से काम भी प्रभावित हो रहा है। जंगलों में आग फैलने का खतरा बढ़ गया है। आग पर काबू पाना भी वन विभाग के लिए चुनौती भरा होगा। इस मौके पर चंदन राम, इंद्र सिंह भंडारी, मनोज कुमार, प्रवीण सिंह, चंदन सिंह, अजय कुमार, कविता, सुधीर कुमार, दीवान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।