पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कांग्रेस ने नमन किया

Spread the love

लखनऊ पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की छठी वर्षगांठ के मौके पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे जवानों की शहादत देश के लिए एक गहरा आघात साबित हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इतने वर्षों बाद भी पुलवामा हमले के मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरडीएक्स कहां से आया और उसे लाने वाला कौन था। श्री राय ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले की जांच आज तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है।श्री राय ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी पार्टी की सरकार बनने पर इस हमले की पूरी और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय, पूर्व विधायक श्री संजय कपूर, डॉ. उमा शंकर पाण्डेय, संजय दीक्षित, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, संजय सिंह, आलोक सिंह रैकवार, कांग्रेस नेता के0डी0 शुक्ला, और राम बरन गौतम सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *