श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉक्टर आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में शनिवार को 38वें राष्ट्रीय खेल विषय पर एक साप्ताहिक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर एमएम सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड सरकार ने इन खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है। बताया कि कार्यक्रम में खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया गया। ऐसे आयोजनों से राज्य को खेल पर्यटन के क्षेत्र में लाभ हुआ है। इससे उत्तराखंड अब स्पोट्र्स डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित होगा। उत्तराखंड को भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर भी मिलेगा। मौके पर छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)