अल्मोड़ा। पीएमश्री राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर अजय वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला और उप शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या और वरिष्ठ शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथियों के बैज अलंकरण और पौधे भेंट कर स्वागत से हुई। इसके बाद सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने नृत्य, नाटक, योग, संगीत और कुमाऊँनी होली गायन के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्षभर शैक्षणिक व पाठ्य सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंदु पवार ने विद्यालय के स्थापना, इतिहास और प्रगति की जानकारी दी, जबकि प्रधानाचार्या विजया पंत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अपने आशीर्वचन देकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा वर्मा, हिमानी पांडे और उमा तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।