श्रीनगर गढ़वाल। मूल निवास-भू कानून समन्वय समिति के गढ़वाल संयोजक अरूण नेगी ने कहा कि जन जागृति यात्रा के तहत कीर्तिनगर ब्लाक के एक दर्जन से अधिक गांवों में मूल निवास और भू कानून की आवाज को ग्रामीणों के बीच पहुंचाया गया है। जिसमें युवा, मातृशक्ति और बुजुर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रविवार को समिति के बैनर तले यात्रा कीर्तिनगर ब्लाक के जाखणी(घिल्डियाल गांव) में संपन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं ने मूल निवास और भू कानून की मांग को अपने अधिकार की लड़ाई बताया। यात्रा को समर्थन देते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ने कहा कि राज्य में जमीनों को वृह्द स्तर पर बेच कर पहाड़ के लोगों के साथ छलावा किया जा रहा है, जिसके लिये सभी लोगों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी।
इस दौरान यात्रा को गति देने पहुंचे आप के प्रदेश संयोजक गणेश भट्ट ने कहा कि आज पूरा पहाड़ पलायन के कारण खाली हो गया है। उत्तराखंड में कोई भी शरण लेकर स्थाई निवासी बन जा रहा है, जिससे सबसे बड़ा नुकसान यहां के मूल निवासियों का हो रहा है। मूल निवासियों के अधिकारों (जल, जंगल और जमीन) पर डाका डालने का सरकार प्रयास कर रही है। कहा कि अगर सरकार जल्द मूल निवास 1950 एवं मजबूत भूमि कानून लागू नहीं करती तो जनता गांव से नगर और प्रदेश स्तर तक हल्लाबोल के लिये मजबूर होगी। मौके पर चंद्रमोहन चौहान, सुभाष नेगी, मीनाक्षी पोखरियाल ,अनिता देवी, अभिषेक नेगी, तनुज बडोनी आदि मौजूद रहे।