बौराड़ी स्टेडिमय में एक बार फिर शुरू होगा रामलीला का मंचन

Spread the love

नई टिहरी। नवयुवक अभिनय राम कृष्ण लीला समिति की बैठक में बौराड़ी स्टेडियम में एक बार फिर से रामलीला शुरू करने का निर्णय लिया गया। कहा कि कोरोना के बाद समिति यहां रामलीला का मंचन नहीं कर पाई थी। लेकिन अब सभी के सहयोग से रामलीला शुरू कराई जाएगी। जिसके तिथि और समिति का गठन 20 फरवरी को होने वाली बैठक में किया जाएगा। रविवार को नवयुवक अभिनय राम कृष्ण लीला समिति की बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर बौराड़ी में भगवान चंद रमोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। निर्णय लिया गया कि रामलीला का आयोजन बौराड़ी स्टेडियम में ही किया जाएगा। जिसके लिए शीघ्र ही शिष्टमंडल डीएम को मिलेगा। रामलीला का आयोजन मई व जून माह में करने का निर्णय लिया गया। जिससे अधिकाधिक लोग इसका आनंद ले सकें। समिति का आधिकारिक रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्णय भी लिया गया। ताकि भविष्य में इसे अधिक व्यवस्थित रूप दिया जा सके। 20 फरवरी को अगली बैठक में समिति की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस मौके पर सतीश थपलियाल, देवेंद्र नौडियाल, प्रीति पोखरियाल,अनुज पंत,देश भूषण जोशी, डॉ.राकेश भूषण गोदियाल, हरीश चंद्र घिल्डियाल, अमित पंत, रवीश उनियाल, मनोज शाह, ऋषभ पांडे, सुनील बधानी, अनुराग पंत, अंकित पांडे, विवेक जोशी, मनीष पंत, मनोज राय, सीताराम शंकर, आदित्य पंत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *