चमोली। भाजपा के संगठन चुनावों के तहत जोशीमठ पहुंचे पार्टी पर्यवेक्षकों के मध्य हुई राय सुमारी में पूर्व विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल के नाम पर सर्व सम्मति बन गई है, जिसके बाद पार्टी पर्यवेक्षक ने ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद के लिए गुड्डू लाल के नाम को हाईकमान को औपचारिक घोषणा के लिए भेज दिया है। वहीं नगर मंडल अध्यक्ष पद पर वर्तमान नगर मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान और पूर्व सभासद अमित सती के नाम हाई कमान को भेजे गए। भाजपा द्वारा प्रदेश भर में इन दिनों नगर एवं ग्रामीण मंडल के संठनात्मक चुनाव का दौर जारी है। नगर एवं ग्रामीण मंडल के चुनावों की राय सुमारी को लेकर जोशीमठ पहुंचे पार्टी पर्यवेक्षक राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल के सामने बीजेपी के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र संयोजक, मंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एक सुर में गुड्डू लाल के नाम का प्रस्ताव पर्यवेक्षक के सामने रखा। जिसके बाद सर्व सम्मत से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारणी का नाम अनुमोदन के लिए प्रदेश को भेज दिया गया है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण फरकिया ने बताया कि जल्द प्रदेश हाईकमान द्वारा भेजे गए नामों पर संज्ञान लिया जायेगा।
वहीं ज्योतिर्मठ नगर मंडल अध्यक्ष के लिए वर्तमान अध्यक्ष नितेश चौहान एवं अमित सती द्वारा दावेदारी किए जाने के कारण दोनों ही नाम हाईकमान को भेज दिए गए हैं।जिसपर आगामी 23 फरवरी से पूर्व निर्णय होगा। इस अवसर पर जिलामंत्री लक्ष्मण फरकिया, कुलदीप वर्मा, संदीप नौटियाल, प्रदीप फरस्वांण, आनन्द सैलानी आदि मौजूद रहे।