जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत कलालघाटी क्षेत्र में एक ऑटो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। जिसे राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कलालघाटी निवासी मयंक उम्र 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह अपनी स्कूटी में सवार होकर बाजार से अपनी घर की तरफ जा रहा था, तभी कलालघाटी क्षेत्र से आ रहे टैंपो ने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मंयक नीचे जमीन कर गिरकर घायल होकर बेहोश हो गया। स्वजन बेहोशी की हालत में उसे राजकीय बेस हास्पिटल लाए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।