पालिका सभागार में जनसमस्याओं को लेकर बैठक आयोजित

Spread the love

नैनीताल। नगरपालिका सभागार में सोमवार को पालिका क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों, नगरपालिका अध्यक्ष और सभासदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक की शुरुआत अपरमाल वार्ड के नव निर्वाचित सभासद पूरन सिंह बिष्ट को शपथ दिलाने के साथ हुई। इसके बाद सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा और उनके त्वरित समाधान की मांग की। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जल आपूर्ति, बिजली, सीवर व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।नगरपालिका अधिकारियों ने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक अभी जारी है और अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *