एपीएस लैंसडौन के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड में जीते स्वर्ण और रजत पदक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन एवं अमृत कुंभ सम्मान 2024 द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन ओलंपियाड में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के छात्र-छात्राओं का कक्षावार उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
23 दिसंबर 2024 को आयोजित इस परीक्षा में विद्यालय के कक्षा 2 से 10 वीं तक के 68 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से कक्षा दो की शार्वी सिंह राठौर ने प्रथम स्थान, आकांशा कंवर ने द्वितीय स्थान पाकर स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया। कक्षा चार की अवनि सकलानी ने प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कक्षा छ: के लक्षित महेश, वंश गुसाईं ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्वर्ण एवं रजत पदक जीता। कक्षा सात के विजय, अग्रिम, कक्षा आठ की परिधि गुसाईं, अक्षत मालवा, कक्षा नौ के आदित्य भारद्वाज, अंशिका सकलानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्वर्ण एवं रजत पदक जीता। वहीं कक्षा दस की छात्रा नंदिता गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की सहगामी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ हिंदी भाषा के प्रति रुझान प्रकट करती हैं। भाषा किसी भी बालक के सर्वांगीण विकास का सर्वोत्तम आधार होती है। साथ ही उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय की हिंदी अध्यापिका संगीता धस्माना और गौरी कंडारी को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *