जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार :: पूर्व सांसद प्रतिनिधि चण्डी प्रसाद कुकरेती ने खंड विकास अधिकारी दुगड्डा बीडी रतूड़ी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत जौरासी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सत्यापन अभियान चलाकर पात्र लाभर्थियों का चयन के लिए सर्वे कराने की मांग की।
बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। इस सर्वे के अंतर्गत जो परिवार कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं तथा आर्थिक स्थिति कमजोर है उन सभी के लिए पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान का निर्माण किया जाने वाला है। चण्डी प्रसाद कुकरेती ने कहा कि ग्राम पंचायत जौरासी में अभी तक पीएम आवास योजना के तहत अभी तक सर्वें कार्य शुरू नहीं हो पाया है। कहा कि आवास विहीन अथवा कच्चे आवासों में जीवन यापन करने वाले निराश्रित, विधवा, दिव्यांग अनुसूचित जाति, सामान्य जाति, अल्पसंख्यक आदि सभी पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाना है। श्री कुकरेती ने कहा कि खंड विकास अधिकारी दुगड्डा बीडी रतूड़ी ने जल्द ही सर्वें कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।