देहरादून। उत्तराखंड में सख्त भू-कानून की मांग को लेकर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने विधानसभा भवन के मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। पूर्व विधायक अचानक प्रकट हुए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भीतर सदन में राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था। इस दौरान पूर्व विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ अचानक विधानसभा भवन के बाहर इकट्ठा हो गए। पुलिस को इसकी भनक लगती, इससे पहले उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। उनके समर्थक एक बैनर भी हाथ में लिए हुए थे, जिसमें विधानसभा के बाहर अनिश्चतकालीन आंदोलन और धरना-प्रदर्शन की तिथि के साथ मांगें अंकित थीं।
पूर्व विधायक प्रदेश में सख्त भू-कानून, बेरोजगारी दूर करने और स्थानीय लोगों के हक सुरक्षित करने के संबंध में नारे लगा रहे थे। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा के बाहर हुई नारेबाजी से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने नारेबाजी कर रहे पूर्व विधायक सहित उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया और पुलिस वाहन से उन्हें वहां से ले गई।