नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना करना है। यूं तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी है, लेकिन फिर भी इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ये वही टीम है जिसने वनडे वल्र्ड कप-2007 में भारत को दर्द दिया था और उसे पहले ही राउंड से बाहर होने पर मजबूर कर दिया था।इस टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को पहले भी दर्द दिया है। कुछ युवा भी हैं जो विश्व पटल पर अपने खेल से छा रहे हैं। ऐसे में इस टीम को हल्के में लेना भारत के लिए बहुत बड़ी गलती हो सकती है। हम आपको बांग्लादेश के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बता रहे जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।
मेहदी हसन मिराज
भारतीय टीम बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को कभी नहीं भूल सकती। ये वो खिलाड़ी है जिसने सात दिसंबर 2022 को मीरपुर में भारत के खिलाफ आठवें नंबर पर उतरकर शतक जमाया था और मुश्किल में फंसी बांग्लादेश को 271 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया था। बांग्लादेश ने ये मैच पांच रनों से जीता था। अपनी ऑफ स्पिन के साथ-साथ ये खिलाड़ी अपनी बैटिंग से भी कमाल कर सकता है।
मुस्ताफिजुर रहमान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारत की परेशानी रहे हैं और बांग्लादेश के पास ऐसा ही गेंदबाज है जिसका नाम है मुस्ताफिजुर रहमान। रहमान ने पहले भी भारत को परेशानी में डाला है। उनकी स्विंग और डेथ ओवरों में उनकी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी भारत को परेशानी में डाल सकती है। शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को रहमान से बचकर रहना होगा।