धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को भेजा जेल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार महिला मित्र को लेकर युवकों की आपस में कहासुनी हो गई थी।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार का वाद अनिल कुमार निवासी घमण्डपुर, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। अनिल ने तहरीर में बताया कि भाष्कर चौधरी के द्वारा वादी के पुत्र सूजल के गले व सिर पर धारदार चाकू से वार कर जान से मारने प्रयास किया गया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर संबंधित धाराओं में भाष्कर चौधरी विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद से अभियुक्त हर्ष उर्फ भाष्कर चौधरी पुत्र संजय कुमार निवासी- तल्ला मोटढाक, कोटद्वार को खूनीबड, कोटद्वार से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। उक्त अभियोग में अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपडे़ बरामद किये गये।

महिला मित्र को लेकर युवकों की आपस में हुई थी कहासुनी
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पूछताछ करने पर अभियुक्त हर्ष उर्फ भाष्कर चौधरी ने बताया कि मेरी महिला दोस्त का अफेयर अवि निवासी लालवाला, जिला बिजनौर के साथ चल रहा था जो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मैंने अपनी महिला मित्र के माध्यम से अवि को फोन कर बीएल रोड सुखरौ पुल पर बुलाया, तो अवि अपने दो दोस्तों सूजल कुमार व एक अन्य दोस्त के साथ सुखरौं पुल पर आया। इस दौरान अभियुक्त व अवि के बीच महिला मित्र को लेकर विवाद बढ़कर हाथापाई शुरू हो गयी। अवि के दोस्त सूजल द्वारा बीच बचाव किया गया तो अभियुक्त ने अपनी जेब से चाकू निकालकर सुजल के गले व सिर पर वार किया, जिसे कारण चोट लगने पर वह बेहोश हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *