छात्रों को दिए बोर्र्ड परीक्षा में सफलता के टिप्स

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में आयोजित हुए आशीर्वाद और विदाई कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।
दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षार्थियों के सम्मान में आयोजित किये गये आशीर्वाद एवं विदाई कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर 10वीं कक्षा के कक्षाध्यापक संजय कुमार एवं 12वीं कक्षा के कक्षाध्यापक कैलाश रावत ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिये। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से प्रारम्भ होकर 11 मार्च को समाप्त होंगी। छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने परीक्षा की तैयारी एक कार्य योजना बनाकर उसके अनुसार करने, प्रश्न पत्रों को बेहतर ढंग से हल करने और परीक्षावधि में स्वयं को स्वस्थ रखते हुए परीक्षा का सामना बिना किसी तनाव के सहज तरीकों से करने को कहा। प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी परीक्षार्थियों को सफल होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक प्रकाश चंद्र कैंथोला ने परीक्षा में सफल होने के गुरुमंत्र बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *