स्वास्थ्य जांच शिविर 23 फरवरी को

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आगामी 23 फरवरी 2025 (रविवार) को किया जायेगा। शिविर के संयोजक की जिम्मेदारी विजय माहेश्वरी सीनियर को दी गई है।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल बंसल ने बताया कि रविवार को स्थान रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर, पदमपुर मोटाढ़ाक कोटद्वार में समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सको के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा, जिसमें ह्रदयरोग, हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन व नेत्र रोग सम्बन्धित बीमारियों की जांच की जायेगी। शिविर में रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी (केवल डॉक्टर परामर्श पर) व बीएमडी टेस्ट की जांच की जाएगी। उन्होंने नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे पंहुच कर उक्त शिविर का लाभ उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *