रुड़की। मुंडाखेडा स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। लोगों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सहकारी समिति में पहुंचकर समिति के एमडी और कर्मचारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि समिति कर्मचारियों ने कुछ लोगों को मृतक दिखाकर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए हैं। गुरुवार को महेंद्र, महिपाल, बाबूराम, संदीप, बीबन, मोहित, रामगोपाल, अवनीश, डॉ. नारायण, सुभाष, बिजेंदर, विपिन, विजय सिंह, अशोक, राजेश, कपिल, डॉक्टर संजय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मुंडा खेड़ा सहकारी समिति में पहुंचे। उन्होंने सहकारी समिति के एमडी और कर्मचारियों पर मनमाने ढंग से उनके नाम मतदाता सूची से हटाने का आरोप लगाया। कहा कि एमडी की मिलीभगत से कुछ लोगों के नाम की एक दिन पहले ही रसीद काटकर उनके नाम मतदाता सूची में डाल दिए और पुरानी लिस्ट को ही समिति के बाहर चस्पा कर दिया है। इसके चलते ग्रामीण उस सूची पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करा पाये।