74 हजार का बिल संशोधित कर 42 हजार किया

Spread the love

बागेश्वर। लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार कमस्यार के बिजली उपभोक्ताओं की समस्या ऊर्जा निगम ने सुनी। शिविर लगाकर बढ़े हुए बिलों को संशोधित किया। साथ ही 70 हजार की वसूली भी विभाग ने की है। सबसे अधिक बढ़े 74 हजार के बिल को संशोधित कर 42 हजार किया। इतना ही नहीं बिल जमा करने के लिए किस्त भी बांधी है। मालूम हो कि कमस्यार क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने लोगों को भारी भरकम बिल थमा दिए। इसमें 25 हजार से लेकर 74 हजार रुपये तक के बिल शामिल थे। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ऊर्जा निगम को शिविर लगाकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद निगम ने गुरुवार को इंटर कॉलेज देवतोली में शिविर लगाया। ठांगा गांव निवासी विमला देवी ने अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई। कहा कि उसे 74 हजार का बिल मिला है। उसे संशोधित कर 42 हजार का कर दिया गया हैं। दयनीय स्थिति को देखते हुए किश्तें तय कर दी हैं। उपभोक्ता ने चेक मीटर के लिए भी आवेदन किया है। पूरन राम ठांगा वालों का बिल 68 हजार रुपये था, जिसे 32 कर दिया गया। दीवानी राम देवलेत वालों का बिल 26 हजार रुपये था, उसे ठीक कर 11 हजार कर दिया है। शिविर में कई लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ। ऊर्जा निगम ने 70 हजार से अधिक की वसूली भी की। खराब मीटरों के लिए आवेदन करने की बजाए 1912 टॉल फ्री नंबर पर काल करके ही मीटर बदला जाता है। इस मौके पर जेई मदन मोहन जोशी, विभागीय कर्मचारी पंकज रौतेला, उमेश पंत मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश उप्रेती, भूतपूर्व सैनिक हरीश डसीला, भास्कर कुमार, महेश रौतेला, कुंदन रावत, अजय उप्रेती, मनोहर सिंह रौतेला, नदंन सि़ह रौतेला, यशपाल रौतेला मौजूद रहे।
गुरुवार को इंटर कॉलेज देवतोली में शिविर आयोजित किया। इसमें लोगों बिजली के बिलों की समस्या का समाधान हुआ। 22 से 25 समस्याएं दर्ज हुईं। उपभोक्ताओं की समस्या और नंबर ले लिए हैं। जल्द समस्या का समाधान होगा। 70 हजार रुपये की वसूली भी विभाग ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *