भारत की ‘शुभ’ शुरुआत, शमी की दुबई में दबंगई के बाद गिल की गुंडई; भारत की दमदार जीत

Spread the love

नई दिल्ली। शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। अपने पहले ही मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे। उन्‍होंने नाबाद शतक लगाया।
बांग्‍लादेश की खराब शुरुआत
पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मोहम्‍मद शमी ने सौम्या सरकार का शिकार किया। सरकार का खाता तक नहीं खुला दूसरे ही ओवर में हर्षित राणा ने कप्‍तान नजमुल हुसैन शान्तो को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। शांतो भी डक पर पवेलियन लौटे। 7वें ओवर में बांग्‍लादेश का तीसरा विकेट गिरा। शमी ने मेहदी हसन मिराज को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। मिराज 5 रन ही बना पाए।
हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल

35 के स्‍कोर पर बांग्‍लादेश को 2 झटके लगे। अक्षर पटेल ने तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम को लगातार 2 गेंद पर आउट किया। हसन ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए। वहीं रहीम गोल्‍डन डक पर पवेलियन लौटे। अगली गेंद पर अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए। रोहित शर्मा ने स्लिप पर आसान कैच छोड़ दिया।
154 रन की पार्टनरशिप हुई
35 के स्‍कोर पर बांग्‍लादेश के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद तौहीद हृदोय और जाकिर अली के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप हुई। शमी ने इस साझेदारी को तोड़कर वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए। 43वें ओवर में शमी ने जाकिर अली को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जाकिर अली ने 114 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *