जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय महाविद्यालय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल में वाणिज्य संकाय में विभागीय परिषद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ. कुमार विमल लखटकिया एवं सह-प्रभारी डॉ. अर्जुन रवि ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध लेखन में अनामिका पहले, राधिका दूसरे, रुकिया खातून तीसरे स्थान पर रही। जबकि आंचल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में रुकिया खातून पहले, राधिका दूसरे, अनामिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा मानसी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इन विभिन्न विभागीय गतिविधियों में निर्णायक मंडल में डॉ. अवधेश कुमार उपाध्याय, डॉ. किशोरी लाल शाह शामिल रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश इस्टवाल ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।