जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार की ओर से आयोजित कार्यशाला में लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कार्यशाला में जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति पौड़ी गढ़वाल पान सिंह राणा ने सहकारी समिति के गठन एवं सहकारी समितियों से जुड़ने के बारे में बताया।
बदरीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में बैंक के सचिव, महाप्रबंधक संजय रावत ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री घस्यारी योजना, दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भवन, वाहन, कर्मचारी, शिक्षा ऋण, सीसी लिमिट, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, मुख्यमंत्री मोटर साइकिल, टैक्सी योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने भी सरकारी योजनाओं पर चर्चा की। डेयरी विकास विभाग के प्रधान प्रबंधक एसके शर्मा ने राज्य में चल रहीं डेयरी विकास योजनाओं की जानकारी दी। मत्स्य निरीक्षक एकता देउपा ने मत्स्य विभाग की योजनाएं बताईं। कार्यशाला में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक हिमांक शर्मा, बैंक के उप महाप्रबंधक प्रवीन कुमार, भूपेंद्र सिंह, चिराग बिष्ट आदि मौजूद रहे।