साइबर अपराधों से सर्तक रहने की दी सलाह

Spread the love

विधि छात्रों से विधिक जागरूकता बढ़ाने में सहयोग की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के सचिव जिला जज अकरम अली ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने विधि छात्रों को विधिक जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में भी बताया।
चंद्रावती तिवारी लॉ कॉलेज कोटद्वार के विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम में महिला यौन उत्पीड़न, रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के सचिव जिला जज अकरम अली ने किया। विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र के संयोजक एवं नोडल अधिकारी डॉ. सोना धनगर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी। अंजुम अंसारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में तृप्ति नेगी ने यूसीसी के बारे में बताया। विनोद श्रीवास्तव ने नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (एनएलएसए), सुधाकर रावत ने साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इन अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। पूनम ने महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के बारे में बताया। दिपांशी ने शहर में बढ़ रहे नशे के कारण और निवारण के बारे में बताया। वहीं दीपा ने एनजीओ में कार्य के दौरान अपने अनुभव को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *