श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि प्रशासन ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य नियंता और मुख्य छात्रावास अधीक्षक नियुक्त किए हैं। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जंतु विज्ञान विभाग के प्रो. ओम प्रकाश सिंह गुसांई को अधिष्ठाता छात्र कल्याण, रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. एससी सती को मुख्य नियंता व इतिहास और पुरातत्व विभाग के प्रो. वाइएस फस्र्वाण को मुख्य छात्रावास अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इससे पहले डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी और प्रो. दीपक कुमार मुख्य छात्रावास अधीक्षक का दायित्व देख रहे थे। पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत विवि प्रशासन ने नये अधिकारियों को नियुक्त किया है। (एजेंसी)