जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ग्राम बहेली में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों में पेयजल किल्लत और बढ़ जाएगी। कहा कि पुरानी पाइप लाइन काफी क्षतिग्रस्त है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जल संस्थान से जल्द ही गांव में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। ग्राम बहेली के ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए कहा कि गांव की पेयजल आपूर्ति सत्याखाल में बने टैंक की जाती है, विभाग ने टैंक से करीब 200 मी की दूरी पर डेढ इंच पाइप लाइन बिछाकर पुरानी पाइप लाइन पर जोड़ दी गई है। उन्होंने जल्द ही ग्रामीणों की समस्या हल करने की मांग की है। इस मौके पर कुंवर सिंह, मोहन सिंह, संजय, सुरेश, मनवर सिंह, रमेश सिंह, आशीष आदि शामिल थे।