हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कन्या गुरुकुल परिसर में मातृभाषा दिवस मनाया गया। विभाग की छात्राओं ने मातृभाषा में कविता वाचन, गीत, भाषण, पोस्टर आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। शोधार्थी रीना नौटियाल ने गढ़वाली भाषा का गीत, शोभा ने मैथिली में सीता के जन्म और मिथिला की विवाह संस्कृति को बताया। छात्रा पूजा मिश्रा ने भोजपुरी भाषा में विवाह गीत सुनाया, वैष्णवी, सान्या अग्रवाल, खुशी सैनी और अर्शी ने मातृभाषा संबंधी पोस्टर पेश किए। आंचल, तमन्ना और प्रिया सक्सेना ने भावपूर्ण कविता का वाचन किया। तमन्ना ने हरियाणवी भाषा में लोकगीत गाया।
डॉ. निशा शर्मा ने अपनी मातृभाषा का प्रयोग घर के साथ सगे संबंधियों से भी करने को प्रोत्साहित किया।