अल्मोड़ा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। इस बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित करने एवं इस कार्यक्रम के उद्देश्य को प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा इस कार्यक्रम के मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान की जागरूकता को बढ़ाने एवं इसका लाभ पात्रों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की बेटियां जिस क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रही हों, उनका चयन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत उनको पुरस्कृत करें एवं उनका उत्साहवर्धन किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा में आयोजित योगासन प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्राओं ने अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। उन्हें भी इस कार्यक्रम के तहत सम्मानित एवं पुरस्कृत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि खत्याड़ी में स्थलीय मंगलदीप विद्यामंदिर की बालिकाओं के लिए भी प्रोत्साहन कार्यक्रम किए जाएं एवं इन्हें सहायता दी जाए। महिला सुरक्षा एवं सम्मान के संबंध में जागरूकता बढ़ाई जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने बैठक में योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इस अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए, जिससे उन सुझावों पर कार्य योजना बनाकर उनका कार्यान्वयन किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, बाल विकास समिति की सदस्या मीता उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।