पिथौरागढ़। वड्डा के रहने वाले एक व्यक्ति ने क्षेत्र के ही एक अन्य पर लोनिवि की भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है। स्थानीय आकाश कुमार का कहना है कि वड्डा-झूलाघाट सड़क में लोनिवि की भूमि है। जिसमें एक व्यक्ति अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहा है। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी कई बार सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि अगर सरकारी भूमि पर कोई निर्माण होना ही है, तो वड्डा में पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। वहां पार्किंग या जनहित से जुड़ी कोई सुविधा विकसित होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।