ऋषिकेश। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गईं। ऋषिकेश और डोईवाला के स्कूलों में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दीं। परीक्षा में आसान प्रश्नों को देखकर बच्चों के चेहरे खिले दिखे। शुक्रवार को डोईवाला विकास खंड अंतर्गत ऋषिकेश व डोईवाला स्थित कुल 29 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों ने पहले दिन बोर्ड परीक्षा दी। तमाम परीक्षा केंद्रो में सुबह से ही भीड़ रही। परिक्षार्थियों के साथ ही उनके माता पिता भी परीक्षा केंद्र के बाहर डटे दिखे। इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की हिन्दी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक हुई। वहीं हाईस्कूल के छात्रों की कला की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली। परीक्षा संपन्न होने के बाद बाहर निकले छात्र छात्राओं के चेहरे खिले दिखे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रश्न पत्र अच्छे तरीके से हल किया गया, क्योंकि प्रश्न उनके पाठ्यक्रम से और काफी आसान थे। खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला धनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि विकास खंड में कुल 29 केंद्रों में परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को इंटर के 3089 में से 3042 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।