डोईवाला रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गंदगी का ढेर

Spread the love

ऋषिकेश। केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, लेकिन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है। सरकार शहर से लेकर गांव तक साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है, लेकिन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कारगर साबित नहीं हो पा रहा है। डोईवाला रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार और परिसर में जगह-जगह कूड़े कचरे का लगा अंबार स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। परिसर में बड़ी-बड़ी जंगली झाड़ियां उग गई हैं, जिसमें जहरीले जानवरों का खतरा भी बना होना स्वाभाविक है। बरसात आने पर प्रवेश द्वार पर बरसाती पानी जमा हो जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गंदगी और कचरे के ढेर को देखकर नगर की छवि भी खराब हो रही है, लेकिन रेलवे इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे स्टेशन मास्टर देवेंद्र रावत ने कहा कि सफाई कर्मियों की कमी की वजह से सफाई का काम सुचारू रूप से नहीं हो पाता है। वैसे प्रतिदिन स्टेशन और प्लेटफॉर्म की सफाई कराई जाती है। प्लेटफार्म पर गंदगी नहीं फैले, इसके लिए जगह-जगह डस्टबिन लगाई गई है। स्वच्छता के प्रति आम लोगों को भी जागरूक होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *