विकासनगर। किसान बीमा के आवेदन के नाम पर सीएससी संचालक ने एक व्यक्ति से एक लाख 68 हजार 900 रुपये ठग लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सीएससी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। त्यूणी थानाध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि प्रताप सिंह पुत्र अनंत राम निवासी गांव भागवत ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मनीष क्षेत्री पुत्र तेज बहादुर क्षेत्री का त्यूणी में सीएससी केंद्र था। मनीष के सीएससी के माध्यम से उन्होंने 2023 से 2025 के लिए किसान बीमा के लिए आवेदन किया था। इसके लिए मनीष ने उनसे 1,68,900 रुपये लिए थे। इसके लिए उसने बकायदा उसे रसीद भी दी थी। उन्हें बाद में पता चला कि सीएससी संचाचक ने आवेदन किया ही नहीं। आरोपी अब त्यूणी छोड़कर चला गया है। बताया कि उनकी बीमा दावा राशि 13,29,710 रुपये थी, जो अब निकल नहीं पा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएससी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।