स्वीत से कीर्तिनगर तक राहगीर वाहनों में हिचकोले खाने को मजबूर

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वीत से कीर्तिनगर तक कई जगहों पर गड्ढे होने से आमजन की परेशानी बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं आते जाते राहगीर गड्ढों के ऊपर वाहनों में हिचकोले तक खाने को मजबूर हैं। कई बार तो दुपहिया वाहन राजमार्ग पर बने गड्ढों में दुर्घटना का शिकार तक हो जा रहे हैं। साथ ही पैदल चलने वाले लोगों के लिये बारिश होते ही यह गड्ढे जलभराव की स्थिति में मुसीबत बन जाते हैं। पार्षद सूरज नेगी, स्थानीय लाल सिंह नेगी, बिरेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, दिनेश भट्ट और मुकेश पुरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढों के होने से आमजनमानस सहित यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि श्रीनगर से श्रीकोट बेस हॉस्पिटल जाने में वाहनों का उपयोग करने के बावजूद भी सड़क के दोनों ओर वाहनों के जमावड़े और गड्ढों से बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बताया कि श्रीकोट स्थित गैस गोदाम और भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास रेलवे टनल का कार्य निर्माणाधीन होने से हाईवे की सबसे बुरी स्थिति है। इसी जगह पर खनन के लोडर ट्रकों की आवाजाही होने से अधिकांश जगहों पर गीली मिट्टी राजमार्ग पर चिपक जाती है। धूप लगते ही धूल उड़ने से नजदीकी संचालित स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों और आसपास के घरों में बीमारी का डर भी बना हुआ है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *