सामग्री निर्माण प्रतियोगिता में अतुल और विजयलक्ष्मी ने मारी बाजी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में एलटीएम (लर्निंग एंड टीचिंग मेटेरियल) एवं आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री निर्माण प्रतियोगिता में शिक्षक डा. अतुल बमराड़ा और विजयलक्ष्मी बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डायट पौड़ी गढ़वाल की प्रभारी प्राचार्य शिवानी रावत ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बुनियादी शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए नवाचार और रोचक शिक्षण विधियों का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों को इस तरह के आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित 45 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों ने भाषा एवं संख्यात्मकता के दो प्रमुख विषयों पर अपने नवीन शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की। इन शिक्षण सामग्रियों का उद्देश्य बच्चों की बुनियादी शिक्षा को रुचिकर, व्यावहारिक और प्रभावी बनाना था। विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल द्वारा गहन मूल्यांकन के बाद 10 श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन किया गया जो अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एससीईआरटी देहरादून में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में गणित विषय में पाबौ ब्लॉक के डा. अतुल बमराडा व हिंदी विषय में खिर्सू ब्लॉक की विजयलक्ष्मी बिष्ट प्रथम स्थान पर रहे। समंवयक जगमोहन कठैत व रेनू ने बताया कि इस प्रतियोगिता से जिले में शिक्षण पद्धतियों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है। बच्चों को आकर्षक और रोचक तरीकों से सीखने का अवसर मिलेगा। डायट प्रवक्ता विमल ममगांई ने कहा कि यह पहल पूरे राज्य में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुधारने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *