पुलिस प्रशासन ने पूरी की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा सभी तैयारियां

Spread the love

सोमवार को 500 पुरूष अभ्यर्थियों की होगी शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार से शुरू हो रही जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी (पुरूष) भर्ती की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा के लिए पौड़ी पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701650001 से 1701650501 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रात: 06:00 बजे कण्डोलिया मैदान पौड़ी में उपस्थित होगें।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस भर्ती को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है। सम्बन्धित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने दायित्वों से सम्बन्धित तैयारियां पूरी कर ली हैं। भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा, क्षेत्राधिकारी रूद्रप्रयाग विकास पुण्डीर, निरीक्षक देवेन्द्र कप्रवाण, निरीक्षक संचार मनोज पाण्डे सहित कई अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जनपद पौड़ी में 24 फरवरी से 04 मार्च 2025 तक कुल 3707 पुरूष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा का आयोजन कण्डोलिया मैदान में किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि सभी अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षा की निर्धारित तिथि को आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, मूल/स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, पर्वतीय प्रमाण-पत्र, शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं आयोग द्वारा प्रवेश पत्र के साथ जारी किया गया घोषणा पत्र मूल रूप में व पासपोर्ट साईज के नवीनतम 02 फोटो के साथ भर्ती केन्द्र स्थल कण्डोलिया मैदान में उपस्थित होगें। बिना प्रवेश पत्र व वैध दस्तावेजों के किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा का आयोजन निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से किया जाएग। इस सम्बन्ध में अगर कोई भी व्यक्ति शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा पास कराने हेतु अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार की मांग करता है तो बिल्कुल भी इस प्रकार के लोगों के झांसे में ना आयें और इसकी शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 9411112974 या 112 पर करें।

समय सारणी जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी (पुरूष) शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा
24.02.2025 को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701650001 से 1701650501 तक)
25.02.2025 को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701650502से 1701651002तक)
26.02.2025 को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701651003 से 1701651503 तक)
27.02.2025 को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701651504से 1701652004 तक)
28.02.2025 को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701652005 से 1701652505 तक)
01.03.2025 को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701652506 से 1701653006 तक)
02.03.2025 को अवकाश।
03.03.2025 को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701653007 से 1701653507 तक)
04.03.2025 को 207 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701653508से 1701653715 तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *