शीतकालीन बॉलीवॉल प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर तीन सनेह के लालपानी में शहीद की स्मृति में शीतकालीन बॉलीवॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है।
लालपानी स्थित खेल मैदान में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि खेलों से बच्चों की शरीरिक विकास तो होता ही है साथ ही बच्चों के बौद्घिक विकास में भी वृद्घि होती है। उन्होंने बॉलीवॉल प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों में नया जोश एवं स्फूर्ति का संचार होगा। पुरूषों के मुकाबले बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बॉलीवॉल प्रतियोगिता के आयोजक अशोक जखमोला ने बताया कि ओपन प्रतियोगिता में बालिकाओं सहित पंद्रह टीमें प्रतिभाग कर रही है, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान कुसुम भंडारी, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, पीटीए अध्यक्ष चंद्रेश लखेड़ा, प्रेम सिंह रावत, जगमोहन सिंह, पंचम सिंह गुसांई, रेवानंद काला, सतीश चंद्र मलासी, सुरजी सिंह गुसांई, सुनील रावत, धीरेन्द्र कंडारी, आलोक बुडाकोटी, नीरज गुंसाई, शेखर राणा आदि मौजूद थे।