पीएफ खाते में ई-नामांकन के लिए ईपीएफओ के कैंप 27 को

Spread the love

देहरादून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पीएफ खातों में ई-नामांकन के लिए कैंप लगाएगा। यह कैंप देहरादून, हरिद्वार के साथ ही गढ़वाल के सभी जिलों में 27 फरवरी को लगेंगे। कैंप में पेंशन हेल्प डेस्क भी मौजूद रहेगी, जो ईपीएफओ पेंशनर्स की समस्याओं को सुनने और निस्तारण करने का काम करेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि निधि 2.0 आपके निकट कार्यक्रम के तहत इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। सभी जिलों में एक-एक कैंप लगाए जाएंगे। इनमें खासतौर पर ईपीएफ खातों का ई-नामांकन करने और ई-नामांकन को लेकर खाताधारकों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ खातों में ई-नामांकन जरूरी कर दिया गया है। खातों का ई-नामांकन होने की स्थिति में रकम निकासी के साथ ही पेंशन और अन्य आपतकालीन भुगतान में आसानी रहती है। 27 फरवरी को सिडकुल हरिद्वार में एडवांस पैनेल्स एवं स्विचगेयर प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून के सेलाकुई में सारा इंडस्ट्रियल रामपुर, अपारा अमूसमेंट शिवपुरी टिहरी गढ़वाल, श्री सिद्धबलि पब्लिक स्कूल सिगड्डी कोटद्वार, री-न्यू एनर्जी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, नगर पालिका परिषद कार्यालय जोशीमठ और पालिका परिषद बड़कोट, उत्तरकाशी में यह कैंप लेंगे। ईपीएफओ खाताधारक कैंप में आकर अपनी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *