बागेश्वर। काफली-कमेड़ा मोटर मार्ग सुधार करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर काफली कमेड़ा जन संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण आंदोलित हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इससे अधिकारियों की मानसिकता का भी पता चल रहा है। सोमवार को समिति के बैनर तले ग्रामीण पंचायत भवन के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ फते सिंह, बिशन सिंह, बालक सिंह, कृष्णा दानू तथा दुर्गा सिंह अनशन पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से बदहाल है। सड़क नहीं होने का दंश क्षेत्र के लोग झेल रहे हैं। अब ग्रामीण इस तरह की हठधर्मिता को कतई सहन नहीं करेगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन की धार कमजोर नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर चामू सिंह देवली, नंदन सिंह दानू, प्रवीण सिंह, प्रताप सिंह तथा भगवत सिंह ग्रामीण मौजूद रहे।