जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की ओर से निंबूचौड़ स्थित दिव्यांग संस्था के बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस दौरान अन्य संस्थाओं से भी बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गई।
विद्यालय के प्रबंधक फादर जार्ज, प्रधानाचार्या सिस्टर लिनेट कक्षा दसवीं के छात्रों के साथ निंबूचौड़ स्थित दिव्यांग संस्थान में पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए। कांवेंट स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि उनका उद्देश्य छात्रों में सेवाभाव को जागृत करना है। कहा कि विद्यालय के माध्यम से समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता रहता है।