जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा में आयोजित तीन दिवसीय शहीद मेले के प्रथम दिन नगर क्षेत्र में मनमोहन झाकियां निकाली गई। झांकी के दौरान कीर्तन मंडली व स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंगलवार को पहले दिन दुगड्डा लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप से नगर पालिका कार्यालय तक स्कूली बच्चों ने झांकियां निकाली। बच्चों ने चार धामों की झांकी व वीर सैनिकों के योगदान पर आधारित झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी का रूप बनाकर चल रहे नन्हें बच्चों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। नंदा देवी जात यात्रा पर आधारित झांकी का नगर वासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। झांकी में कीर्तन मंडलियां भी भजनों की प्रस्तुति देते हुए जा रही थी। भारत की योजनाओं व सोलर प्रोजेक्ट का भी प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत नगर पलिका के समीप बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व हिंदी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए।