श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में मढ़ी कॉलोनी चौरास स्थित आवासीय भवनों से आने वाले दूषित पानी की निकासी रोकने की मांग की गई है। स्थानीय निवासी अनिल नैथानी ने इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा कि विवि की आवासीय कॉलोनी से जलापूर्ति के समय बड़ी मात्रा में सीवर और नाली का गंदा पानी भवन परिसर में आ रहा है। जिससे पूरा आवासीय परिसर दुर्गंधमय हो जाता है। उन्होंने कुलपति से समस्या का निदान की मांग करते हुए कहा कि गंदे पानी के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। बताया कि इस संबंध में विवि में विवि के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिए गए। मौखिक रूप से भी अनुरोध किया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बड़ी मात्रा में बहते गंदे पानी के कारण आवासीय परिसर के आसपास जमीन भी धंसने लगी है। (एजेंसी)