ब्लाक प्रशासक राणा दंपती होंगे मुख्य अतिथि, टीन शेड का करेगें लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक की पट्टी मनियारस्यूं के प्राचीन थानेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर ग्राम थनुल स्थित थानेश्वर मंदिर में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति ग्रामीण श्रद्धालु जलाभिषेक करने आएंगे। जिनकी सुविधाओ का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा उपस्थित रहेंगे। ब्लाक प्रमुख प्रशासक बीना राणां द्वारा मंदिर परिसर में एक भव्य टीन शेड का लोकार्पण भी किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आबकारी निरीक्षक दिल्ली बीएस नयाल करेंगे। मंदिर समिति द्वारा महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भंडारा भी वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत, ग्राम पंचायत प्रधान प्रशासक विजय लक्ष्मी रावत, बीएस नयाल, मुकेश रावत, मंगल सिंह लिंगवाल, सज्जन सिंह नेगी, वचन दास व महंत गंगा भारती महाराज आदि मौजूद रहे।