जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : नंदानगर में 27 फरवरी को बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की अध्यक्षता में मेला मैदान नंदानगर में प्रात: 10.00 बजे से बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में ग्रामीणों को विधिक जानकारी देने के साथ ही विभागीय स्टॉलों के माध्यम से सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।