रुद्रप्रयाग : आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान को अभी से और प्रभावी बना दिया है। परिवहन विभाग ने विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुल 50 चालान किए गए। प्रभारी एआरटीओ दीपक द्वारा बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर अनेक स्थानों पर वाहनों को चेक किया, जिसमें कई खामियां पाए जाने पर उनका चालान किया गया। परिवहन विभाग द्वारा कर जमा न होने के 11 चालान किए गए जबकि यात्री ओवरलोड में 3, सामान ओवरलोड में 1, बिना परमिट वाहन संचालन 2, बिना इंश्योरेंस 7, बिना हैलमेट 5, बिना लाइसेंस 5, बिना सीट बैल्ट 6, बिना प्रदूषण 4 और अन्य चालान 31 किए गए हैं। प्रभारी एआरटीओ दीपक कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। (एजेंसी)