रुद्रप्रयाग : जनपद के 15 स्काउट-गाइड को राज्यपाल द्वारा राज्य पुरस्कार दिए जाने पर लोगों ने खुशी जताई है। साथ ही भविष्य में भी स्काउट गाइड से इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने की उम्मीद जताई गई है। वर्ष 2024 के लिए जनपद से 7 स्काउट एवं 8 गाइड का चयन हुआ जिन्हें देहरादून में राज्यपाल के हाथों राज्य पुरस्कार दिया गया जिसमें उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्काउट-गाइड शिक्षक शोभा डोभाल और राजेश बिष्ट के साथ जनपद के 15 स्काउट गाइड को यह सम्मान दिया गया। इधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेंद्र बिष्ट ने सभी स्काउट गाइड को बधाई दी। साथ ही अन्य को भी इसी तरह आगे बढ़ने का आह्वान किया। स्काउट गाइड को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा बार-बार शिक्षकों को निर्देशित किया जाता रहा है। इसी का प्रतिफल है कि 15 बच्चों को राज्य पुरस्कार दिया गया। (एजेंसी)