रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की समस्या के समाधान के लिए अफसर गांवों का भ्रमण करेंगे। गांवों में बैठक कर हर हाल में जन समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि माह फरवरी अंत के लिए जारी रोस्टर के अनुसार उप वन संरक्षक कल्याणी विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत खांकरा में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत बरम्वाडी, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ग्राम पंचायत थाती बडमा, परियोजना निदेशक विमल कुमार ग्राम पंचायत जवाडी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ग्राम पंचायत नगरासू, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत उच्छोला, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत रांसी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ग्राम पंचायत जोंदला, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड खुशवंत सिंह चौहान चंद्रापुरी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पवन कुमार ग्राम पंचायत पालाकुराली, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर चिनग्वाड में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। कुल 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों को विकास खंडवार ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है। (एजेंसी)