एएसपी ने ली बारात घर संचालकों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में रात्रि दस बजे के बाद भी डीजे व बैंड बाजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में लगातार बारात घरों में रात्रि दस बजे के बाद भी डीजे व बैंड बाजे बजाए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही है। कहा कि यदि दस बजे के बाद भी बैंड बाजा या डीजे बजाया जाता है तो बारात घर संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
बुधवार को एएसपी ने कोतवाली में बारात घर संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बारात घर संचालक व डीजे संचालक नियमों की अनदेखी कर दस बजे के बाद भी डीजे बजा रहे हैं। यही नहीं दस बजे के बाद भी बारात घरों में बारात चढ़त के दौरान बैंड बजाए जा रहे हैं। जिससे बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। कहा कि बच्चों को किसी प्रकार की परेशान न हो इसके लिए बारात घर संचालकों को गंभीरता दिखानी चाहिए। किसी भी बारात घर में यदि दस बजे के बाद डीजे या बैंड बजता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। कहा कि बारात चढ़त के दौरान कई बैंड वाले पूरी सड़क पर फैलकर चलते हैं। जिससे जाम की भी स्थिति बनी रहती है। कहा कि इस संबंध में न्यायालय की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई है। मनमानी रोकने के लिए पुलिस टीमें लगातार गश्त करती रहेंगी।