खुली नालियों से दुर्घटनाओं का खतरा

Spread the love

पदमपुर तिराहे से तड़ियाल चौक के मध्य बनी है समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार है सरकारी सिस्टम को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं रह गया है। हालत यह है कि पदमपुर तिराहे से तड़ियाल चौक के मध्य खुली नालियां सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। साथ ही खुली नालियों से उठ रही दुर्गंध के कारण व्यापारियों का भी प्रतिष्ठान में बैठना भी दूभर हो गया है।
कुछ माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण के नाम पर नालियों के ऊपर लगाए गए चैंबर भी तोड़ दिए थे। यह चैंबर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाली के ऊपर से आवागमन के लिए लगाए थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोक निर्माण विभाग ने नाले के ऊपर स्वयं सर्वें कर चैंबर बनाने की बात कही थी। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा, खुली नालियों से आमजन को दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। कई स्थानों पर नालियों में गंदा पानी भरा हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक खतरा छोटे बच्चों को बना हुआ है। व्यापारी सुदर्शन कुमार, मुकेश सिंह ने बताया कि खुली नालियों के कारण ग्राहक भी दुकानों में नहीं आ पा रहे हैं। स्थिति देखकर लगातार है कि सरकारी सिस्टम को जनसरोकार से कोई मतलब ही नहीं रह गया है। पूर्व में क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से भी की थी। लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *