– नई टीम ऊर्जावान एवं सभी के साथ सामंजस्य बनाकर करेंगी काम: स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्रामीण क्षेत्र के चारों मंडलों के भाजपा अध्यक्षों का स्वागत कर किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। कहा कि नई टीम ऊर्जा के साथ सभी के साथ तालमेल बनाकर काम करेंगी। महाशिवरात्रि पर वेद मंदिर आश्रम में भाजपा जमालपुर कलां मंडल के अध्यक्ष विवेक चौहान, प्रतिनिधि प्रणव यादव, भोगपुर पंचपुरी के मंडल अध्यक्ष सुशील पंवार, प्रतिनिधि जितेंद्र सैनी, आदर्श टिहरी नगर के मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी, हुक्कम सिंह रावत, लालढांग के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, प्रतिनिधि सीमा चौहान का माला पहनाकर स्वागत किया गया।