जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुछ दिन पूर्व जहां तेज धूप ने गर्मी का अहसास करवा दिया था। वहीं, गुरुवार को बदले मौसम ने दोबारा लोगों के गर्म कपड़ों को बाहर निकाल दिया है। आसमान में पूरे दिन बादल छाये हुए थे। साथ ही हल्की बूंदा-बांदी व तेज हवाएं भी चल रही थी। पर्वतीय क्षेत्रों में तो तेज बारिश भी देखने को मिली।
फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में गर्मी बढ़ने लगी थी। तीन-चार दिन से तो दोपहर की धूप में खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। जिन गर्म कपड़ों को लोगों ने आलमारी में बंद कर दिया था उन्हें दोबारा निकाल लिया है। मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने लगी। दिन चढ़ने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। गुमखाल, लैंसडौन, सतपुली सहित अन्य स्थानों पर तेज हवाएं भी चल रही थी। कई क्षेत्रों में तो ग्रामीणों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का भी सहारा लिया। ठंड व बूंदा-बांदी के कारण बाजार में भी लोगों की बहुत कम भीड़ दिखाई दी।